Type Here to Get Search Results !

मुनमुन सेन का दावा, इमरान खान मेरे अच्छे दोस्त, जरूरत पड़ी तो बात करूंगी

आसनसोल। लोकसभा चुनाव में आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अभिनेत्री मुन मुन सेन ने चुनाव प्रचार मुहिम में राष्टवाद और पाकिस्तान को मुद्दा बनाकर वोट बटोरने की कोशिश पर हताशा जताते हुए कहा कि अगर आवश्यकता पड़ती है, तो वह पुराने मित्र और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से फिर से बात करेंगी।

सेन ने एक साक्षात्कार में कहा कि इमरान मेरे दोस्त हैं, लेकिन इस समय जिस प्रकार की विभाजनकरी राजनीति चल रही है, वह बहुत खतरनाक है। यह पूछे जाने पर कि दोनों देशों के बीच शत्रुतापूर्ण माहौल को देखते हुए भी क्या वह दोबारा उनसे बात करेंगी, सेन ने कहा, क्यों नहीं? आखिरकार, वह मित्र हैं। 80 और 90 के दशक में जब खान पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का हिस्सा थे, उस समय मुन मुन सेन को उनका अच्छा दोस्त समझा जाता था।

यह पूछे जाने पर कि अगर सरकार उनसे दूत की भूमिका निभाने को कहती हैं, तो क्या वह ऐसा करेंगी। उन्होंने कहा, नहीं, मैं स्वयं उनसे बात करने कभी नहीं जाऊंगी। कई अन्य योग्य नेता हैं। ममता बनर्र्जी योग्य नेता हैं और वह इमरान के साथ मेरी मित्रता का कभी गलत फायदा नहीं उठाएंगी। इमरान के कोलकाता में कई मित्र हैं, मेरे पति भी उनके दोस्त हैं। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा, मुझे लगता है कि सांसद के तौर पर वह बहुत नियमित नहीं रहे। मैंने उन्हें अधिक नहीं देखा। सेन ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने विदेश में हमारी छवि को बेहतर बनाया है लेकिन वह अपने देश के मुद्दों को भूल गए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.