कोलकाता।
बंगाल का सियासी पारा हर दिन चढ़ता ही जा रहा है। भाजपा ने ममता सरकार से दो-दो हाथ करने की ठाल ली है।
बंगाल में हिंसा के बाद योगी आदित्यनाथ ने दिया अल्टीमेटम 'ममता दीदी' यह तुम्हारी आखिरी गलती
कोलकाता में मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली पर हमला और फिर भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बंगाल दौरे पर हैं। योगी ने बंगला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीधे चैलेंज करते कहा है कि रैलियां निरस्त होने के बाद भी कोलकाता की रैली करेंगे।
दरअसल कोलकाता में उनकी रैली का मंच तोड़े जाने और रैली निरस्त होने की खबरों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने निर्देश दिया कि चाहे कुछ भी हो, रैलियां कैंसिल नहीं होंगी। इसके बाद पश्चिम बंगाल के बारासात में रैली के दौरान मंच से ही योगी आदित्यनाथ ने ताल ठोंक कर कह दिया कि वह कोलकाता में भी रैली करेंगे।
बारासात में मंच से उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को ललकारा कि अमित शाह की रैली के दौरान की गई हिंसा 'ममता' की आखिरी गलती है। इससे पहले उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट कर के ही इशारा कर दिया था कि वह बंगाल में भाजपा की धुरविरोधी टीएमसी और ममता बनर्जी को करारा जवाब देंगे।
उन्होंने ट्वीट किया था कि याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा! लिखा था कि तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूं।
यह है योगी आदित्यनाथ का जलजला ट्वीट
बंगाल..
सबसे पहले जय श्रीराम से आप सबका अभिवादन!
आज आपके बीच रहूंगा
तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूँ।
याचना नहीं, अब रण होगा,
जीवन जय या कि मरण होगा!
जय हो!
बंगाल का सियासी पारा हर दिन चढ़ता ही जा रहा है। भाजपा ने ममता सरकार से दो-दो हाथ करने की ठाल ली है।
बंगाल में हिंसा के बाद योगी आदित्यनाथ ने दिया अल्टीमेटम 'ममता दीदी' यह तुम्हारी आखिरी गलती
कोलकाता में मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली पर हमला और फिर भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बंगाल दौरे पर हैं। योगी ने बंगला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीधे चैलेंज करते कहा है कि रैलियां निरस्त होने के बाद भी कोलकाता की रैली करेंगे।
दरअसल कोलकाता में उनकी रैली का मंच तोड़े जाने और रैली निरस्त होने की खबरों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने निर्देश दिया कि चाहे कुछ भी हो, रैलियां कैंसिल नहीं होंगी। इसके बाद पश्चिम बंगाल के बारासात में रैली के दौरान मंच से ही योगी आदित्यनाथ ने ताल ठोंक कर कह दिया कि वह कोलकाता में भी रैली करेंगे।
बारासात में मंच से उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को ललकारा कि अमित शाह की रैली के दौरान की गई हिंसा 'ममता' की आखिरी गलती है। इससे पहले उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट कर के ही इशारा कर दिया था कि वह बंगाल में भाजपा की धुरविरोधी टीएमसी और ममता बनर्जी को करारा जवाब देंगे।
उन्होंने ट्वीट किया था कि याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा! लिखा था कि तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूं।
यह है योगी आदित्यनाथ का जलजला ट्वीट
बंगाल..
सबसे पहले जय श्रीराम से आप सबका अभिवादन!
आज आपके बीच रहूंगा
तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूँ।
याचना नहीं, अब रण होगा,
जीवन जय या कि मरण होगा!
जय हो!