नई दिल्ली। टाटा मोटर्स को अप्रैल-जून में 3,679.66 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल की जून तिमाही में 1,862.57 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी ने गुरुवार को वित्तीय नतीजे घोषित किए। रेवेन्यू घटकर 61,466.99 करोड़ रुपए रह गया है। 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 66,701.05 करोड़ रुपए था।
जून तिमाही में वाहन बिक्री 1,36,705 यूनिट रही। यह अप्रैल-जून 2018 के मुकाबले 22.7% कम है। ब्रिटेन में कंपनी की लग्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के खराब प्रदर्शन की वजह से भी घाटा बढ़ गया। जेएलआर को 39.5 करोड़ पाउंड का प्री-टैक्स घाटा हुआ है। पिछले साल जून तिमाही में 26.4 करोड़ पाउंड था।
जून तिमाही में वाहन बिक्री 1,36,705 यूनिट रही। यह अप्रैल-जून 2018 के मुकाबले 22.7% कम है। ब्रिटेन में कंपनी की लग्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के खराब प्रदर्शन की वजह से भी घाटा बढ़ गया। जेएलआर को 39.5 करोड़ पाउंड का प्री-टैक्स घाटा हुआ है। पिछले साल जून तिमाही में 26.4 करोड़ पाउंड था।
