Type Here to Get Search Results !

होटल में वेज व नानवेज फूड रखा था एकसाथ, मिठाई दुकान में भी गंदगी

भोपाल। राजधानी की होटल में वेज फूड के साथ नाॅन वेज। किचन में रखी मिठाई के नजदीक गंदगी बिखरी हुई है। गंदे बर्तनाें में मिठाई बना रहे हैं। यह तस्वीर गुरुवार काे खाद्य एवं अाैषधि प्रशासन, नापताैल एवं खाद्य एवं नागरिक अापूर्ति विभाग की ज्वाइंट इंस्पेक्शन टीम काे विभिन्न हाेटल अाैर मिष्ठान भंडाराें में देखने काे मिली। नागरिक अापूर्ति, नापताैल अाैर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अफसर हाेटल, रेस्त्रां अाैर मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कर रहे थे।

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अफसराें ने बताया कि एयरपाेर्ट राेड स्थित हाेटल स्काई लाइन की किचन में बने फूड स्टाेर में वेज अाैर नाॅनवेज फूड काे एक साथ रखा गया था। जबकि नियमानुसार दाेनाें काे एक साथ रखना प्रतिबंधित हैं। इसके अलावा यहां विभिन्न सब्जियाें काे खुले में रखा गया था, जिसे फूड सेफ्टी एंड स्टेडर्ड अथाॅरिटी अाॅफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार बारीक जाली से कवर करके रखने का प्रावधान है।

निरीक्षण की शुरुअात जवाहर चाैक स्थित राजस्थान मिष्ठान से हुई। यहां किचन में गंदगी के बीच मिठाई रखी हुई थी। गंदे बर्तनाें में मिठाई बनाई जा रही थी। इस पर यहां के कर्मचारियाें अाैर अफसराें काे टीम में शामिल प्रशासनिक अफसराें ने फटकार लगाई। इस दौरान टीम ने 6 नंबर मार्केट में भी खाद्य पदार्थोँ की जांच की।
127 सिलेंडर...और तीन वाहन भी किए जब्त
टीटी नगर के दशहरा मैदान में तीन गैस एजेंसियाें के वाहन खुले में खड़े हाेकर उपभोक्ताओं को अपने वाहनाें से सिलेंडर की डिलीवरी दे रहे थे। अमले ने यहां से ब्लू फ्लेम भारत गैस एजेंसी की टाटा 407 अाैर उसमें रखे 36 घरेलू गैस सिलेंडर, बुक एंड कुक गैस एजेंसी के टाटा 407 अाैर उसमें रखे छह गैस सिलेंडर अाैर चंद्रकांता इंडेन गैस एजेंसी के ट्रक काे 85 सिलेंडर के साथ जब्त कियाा। यहां से 127 सिलेंडर जब्त हुए। टीम ने छह नंबर बस स्टाॅप स्थित हॉकर्स काॅर्नर में भी जांच अभियान चलाया।
सभी जगह से सैंपल लिए...और जांच के लिए भेजे
टीम ने रेस्तरां और दुकानों से लिए सैंपलों को जांच के लिए भेजा है। ज्वाइंट टीम ने दस नंबर मार्केट में दिल्ली दरबार से पनीर, चावल, मगज के दाने, रोशनपुरा के प्राेटीन प्वाईंट से प्राेटीन पाउडर अाैर एयरपोर्ट रोड स्थित गोल्डन लेक से दाल अाैर चावल के सैंपल लिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.