मुंबई। इन दिनों सीरियल 'डायन' में लीड रोल कर रहीं टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता स्वाइन फ्लू का शिकार हो गई हैं। इसके चलते उन्हें हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। एक्ट्रेस से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "काफी दिनों से टीना की तबियत ठीक नहीं है। बावजूद इसके वो अपने शो की शूटिंग करती रहीं। लेकिन कुछ दिनों पहले सेट पर उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। जांच कराई तो पता चला कि उन्हें 104 डिग्री बुखार है। इसके बाद उन्हें तुरंत पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि उन्हें स्वाइन फ्लू है। डॉक्टर्स ने उन्हें कम से कम दो हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है।"
सीरियल 'डायन' की एक्ट्रेस टीना दत्ता को हुआ स्वाइन फ्लू, अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा
जुलाई 19, 2019
0
Tags
