गुजरांवाला। आखिरकार शुरुआती ना-नुकुर के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने अपनी शादी की बात को कन्फर्म कर दिया। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने बताया कि वे 20 अगस्त को सामिया नाम की एक भारतीय लड़की के साथ शादी कर रहे हैं। ये शादी दुबई के एक होटल में होगी, जिसमें परिवार के कुछ लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। इससे पहले मंगलवार को जब उनकी शादी को लेकर खबरें आईं थीं तो उन्होंने एक ट्वीट करते हुए उन खबरों को गलत बताया था।
डिनर पार्टी में हुई थी मुलाकात
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी शादी की खबर के बारे में बताते हुए हसन ने कहा, 'पिछले 2-3 दिन से मीडिया में मेरी शादी को लेकर न्यूज चल रही है, बहुत हद तक वो सच नहीं हैं, बल्कि बिल्कुल सच हैं। मैं इंडियन लड़की से शादी करने जा रहा हूँ।'
- हसन अली ने बताया कि सामिया से उनकी पहली मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी। दोनों एक-दूसरे को अच्छे लगे। अगली कुछ मुलाकातों के बाद उन्होंने सामिया को प्रपोज कर दिया। इससे पहले उन्होंने अपने भाई और भाभी से बात करते हुए सामिया से शादी करने की इच्छा के बारे में बताया था। परिवार वालों ने हां कहने के बाद ही उन्होंने सामिया को प्रपोज किया था।