एंटीगुआ। पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम सात विकेट खोकर 250 रन के स्कोर के करीब पहुंच गई है। रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा क्रीज पर हैं। इससे पहले टीम को दिन का खेल शुरू होने के बाद ही पहला झटका लग गया। ऋषभ पंत 24 रन बनाकर केमार रोच का शिकार बने। वे पहले दिन के अपने स्कोर में सिर्फ 4 रन ही जोड़ पाए।
अजिंक्य रहाणे के संघर्ष से संभली टीम
पहले दिन भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट खोकर 203 रन बना लिए थे। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 81 और लोकेश राहुल ने 44 रन की पारी खेली। हनुमा विहारी ने 32 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 3, शेनॉन गेब्रियल ने 2 और रोस्टन चेज ने एक विकेट लिए।
रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। इससे पहले पिछले साल हैदराबाद में उन्होंने 80 रन की पारी खेली थी। भारत के तीन बल्लेबाज 25 रन तक पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद रहाणे ने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। राहुल के आउट होने के बाद उन्होंने हनुमा के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े।
13 साल बाद भारत ने विंडीज के खिलाफ 5 ओवर में 2 विकेट खोए
इससे पहले टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। रोच ने मयंक अग्रवाल (5) के बाद चेतेश्वर पुजारा (2) को आउट कर टीम को दो शुरुआती झटके दिए। इसके बाद गेब्रियल ने कप्तान विराट कोहली को 9 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 13 साल बाद ये पहला मौका है, जब भारत ने विंडीज के खिलाफ किसी टेस्ट में 5 ओवर के भीतर दो विकेट गंवा गिए। इससे पहले 2006 में किंग्सटन में हुए टेस्ट में भारत ने दोनों पारियों में 5 ओवर के भीतर ही ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। तब राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान थे।
