भोपाल। सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के पेंशन प्रकरणों के संबंध में 29 अगस्त को पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने बताया कि वल्लभ भवन क्रमाँक एक के कक्ष क्रमाँक 315 में प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक पेंशन अदालत जारी रहेगी।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के ऐसे सेवानिवृत्त अधिकारी, जिन्हें अपने पेंशन प्रकरण के संबंध में किसी प्रकार की कठिनाई हो, वे स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।