वॉशिंगटन। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने जुलाई के आखिरी तीन दिनों में 1.8 अरब डॉलर (12,420 करोड़ रुपए) की वैल्यू के शेयर बेचे। बेजोस ने 29 से 31 जुलाई के दौरान अमेजन के 9.5 लाख शेयर 1,900 डॉलर के भाव पर बेचे। इसके बाद बेजोस के पास 5.81 करोड़ शेयर रह गए हैं। कंपनी की फेडरल फाइलिंग में यह जानकारी सामने आई।
सीईओ बेजोस ने 3 दिन में 12420 करोड़ रु के शेयर बेचे, मौजूदा नेटवर्थ 7.93 लाख करोड़
अगस्त 03, 2019
0
Tags