नई दिल्ली। मारुति की बिक्री जुलाई में 33.5% घटकर 1 लाख 09 हजार 264 यूनिट रह गई। पिछले साल जुलाई में 1 लाख 64 हजार 369 वाहन बेचे थे। कंपनी ने गुरुवार को आंकड़े जारी किए। घरेलू बिक्री 1 लाख 54 हजार 150 यूनिट (जुलाई 2018) के मुकाबले 36.3% घटकर 98 हजार 210 यूनिट रह गई।
मिड साइज गाड़ी सिआज की बिक्री में 4893.8% इजाफा हुआ है। जुलाई 2018 में 48 यूनिट के मुकाबले इस साल जुलाई में 2,397 गाडियां बिकीं। मारुति का एक्सपोर्ट 9.4% घटकर 9,258 यूनिट रह गया। पिछले साल जुलाई में 10,219 वाहन एक्सपोर्ट किए थे।
मिड साइज गाड़ी सिआज की बिक्री में 4893.8% इजाफा हुआ है। जुलाई 2018 में 48 यूनिट के मुकाबले इस साल जुलाई में 2,397 गाडियां बिकीं। मारुति का एक्सपोर्ट 9.4% घटकर 9,258 यूनिट रह गया। पिछले साल जुलाई में 10,219 वाहन एक्सपोर्ट किए थे।