Type Here to Get Search Results !

होंडा मोटरसाइकिल ने 4 मॉडल की 50 हजार गाड़ियां रिकॉल कीं, फ्रंट ब्रेक में फॉल्ट का शक

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने चार मॉडल की 50,034 गाड़ियां रिकॉल की हैं। इनमें 4 फरवरी से 3 जुलाई के बीच बनीं एविएटर (डीआईएससी), एक्टिवा 125 (डीआईएससी), ग्रेजिया (डीआईएससी) और सीबी शाइन (सेल्फ डीआईएससी) सीबीएस शामिल हैं। इन गाड़ियों के फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलिंडर में फॉल्ट होने की आशंका है। इसे सुधारने के लिए कंपनी ने रिकॉल का फैसला लिया। एचएमएसआई ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

कंपनी ने कहा है कि फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलिंडर में फॉल्ट की वजह से आगे के पहिए के रोटेशन में मुश्किल हो सकती है। यह जाम भी हो सकता है। इसलिए एहतियातन गाड़ियों की जांच की जाएगी। जरूरी हुआ तो पार्ट भी बदलेंगे। इसके लिए ग्राहकों से पैसे नहीं लिए जाएंगे। कंपनी ने डीलर्स के जरिए ग्राहकों को जानकारी देना शुरू कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.