भोपाल। जनता को दिये गए हर वचन को सरकार पूरा करेगी। हमारी सरकार गाँव-गाँव जा रही है। अगले दो महीने में सभी बड़े गाँवों में जायेंगे और मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं को हल करेंगे। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने यह बात राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विकासखण्ड के ग्राम ब्यावरा कला में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में कही।
श्री सिंह ने कहा कि ब्यावरा कला में गौ-शाला का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के 2 लाख तक के कर्ज माफ किये जा रहे हैं। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस मौके पर जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।