भोपाल। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने देवास जिले के सिद्ध क्षेत्र नेमावर में आचार्य विद्यासागर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री शर्मा ने आचार्यश्री को भोपाल के श्री दिगंबर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने और तकनीकी कौशल के विकास के लिए चरखा कात कर खादी के वस्त्र बनाने के प्रशिक्षण की जानकारी दी।
आचार्यश्री ने कहा कि खादी से न केवल स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भोपाल नगर निगम के पार्षद श्री सोनू भाभा और जैन समाज सहित नेमावर समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
