- खाद्य पदार्थों के 628 नमूनों की जाँच रिर्पोट जारी
भोपाल। प्रदेश में 'शुद्ध के लिये युद्ध' अभियान में अब तक 3,783 खाद्य पदार्थों के नमूने लिये गये। अब तक 626 नमूनों की जांच रिर्पोट जारी की गई है। इनमें से 235 अवमानक, 26 मिथ्याछाप, 20 अपद्रव्य, 12 असुरक्षित, 2 प्रतिबंधित श्रेणी के और 331 नमूने मानक स्तर के पाये गये। नमूनों की अधिकता के कारण 478 नमूने राज्य प्रयोगशाला के अतिरिक्त एनएबीएल अधिसूचित प्रयोगशाला में भी भेजे गये है।
गत दिवस उज्जैन जिले में 59 किलो मावा और सिवनी जिले में 588 लीटर सोयाबीन तेल जब्त किया गया।