भोपाल। जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली एजुकेशन एंड सोशल सर्विस सोसायटी द्वारा आयोजित सर्वधर्म पौधरोपण कार्यक्रम में नवनिर्माण बरकतुल्लाह स्कूल कैम्पस में पौधारोपण किया। मंत्री श्री शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि ये बड़ा सराहनीय कार्य है कि संस्था द्वारा पर्यवरण बचाने के संदेश के साथ-साथ एकता और सदभावना का संदेश भी दिया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष श्री हाजी मोहम्मद हारून साहब तथा सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने भी भाग लिया। इनमें ईसाई धर्म से डॉ फ़ादर आनन्द, बौद्ध धर्म से शाक्य पुत्र श्री भन्ते सागर, हिन्दू धर्म से पंडित श्री नरेंद्र दीक्षित, सिख समाज से श्री गुरुचरण अरोरा, श्री ज्ञानी दिलप सिंह, बोहरा जमात के श्री शेख मुर्तज़ा अली साहब ने कार्यक्रम में भाग लिया।
