नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ चल रही मनमुटाव की खबरों के बीच टीम (वनडे और टी20) के उपकप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए नहीं खेलता हूं। मैं अपने देश के लिए खेलता हूं।' वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले कोहली ने रोहित के साथ मतभेद की खबरों को गलत बताया था। कप्तान के मुताबिक, ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक है।
19 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैंसोमवार को वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले कोहली ने कोच रवि शास्त्री के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान विराट ने कहा था, 'अगर मैं किसी व्यक्ति को पसंद नहीं करता या मुझे उससे असुरक्षा महसूस होती है तो आपको वह मेरे चेहरे पर दिखेगा। मैंने हमेशा से रोहित शर्मा की तारीफ की है, क्योंकि मैं जानता हूं कि वे अच्छे हैं। हमारे बीच कभी कोई मतभेद नहीं रहे।'
कोच शास्त्री ने भी खबरों को बताया था गलतशास्त्री ने भी दोनों खिलाड़ियों के बीच मतभेद की खबरों को गलत और चौंकाने वाला बताया था। उन्होंने कहा था, 'कोई भी व्यक्ति खेल से बड़ा नहीं है। न मैं, न विराट, न टीम का कोई और खिलाड़ी। अगर किसी के बीच मनमुटाव या मतभेद है तो हम जिस निरंतरता के साथ खेले हैं, वह मुमकिन नहीं होता। मैं कुछ समय से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हूं और इस तरह की बातें कभी नहीं हुई।'