भोपाल। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने सागर जिले के ग्राम कड़ता में बिजली के तार टूटने से करंट से 20 गायों की मृत्यु की घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। श्री प्रियव्रत सिंह ने मृत गायों के मालिकों को तत्काल नियमानुसार आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।
रहली विकासखंड में बारिश के कारण पिन इंसुलेटर बर्स्ट होने से यह घटना हुई। बिजली का तार लाइटनिंग के कारण के कारण टूटा था। विद्युत मंडल संभाग, रहली द्वारा सुधार कार्य किया जा रहा है।