मुंबई। आमिर खान की बेटी इरा ने सोशल मीडिया पर अपने जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे वर्कआउट करते-करते गिरती नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, "ऊप्स!...मैं ठीक हूं।" दरअसल, वे जिम में हाथों के बल लटककर एक रॉड के चारों ओर अपनी बॉडी को मूव करने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान उनके हाथ फिसल गए और वे नीचे गिर गईं।
प्ले डायरेक्टर के तौर पर कर रहीं डेब्यू
इरा ‘यूरिपाइड्स मेडिया’ नाम से प्ले डायरेक्ट कर रही हैं, जिसका प्रदर्शन भारत के चुनिंदा शहरों में किया जाएगा। यह डायरेक्टर के तौर पर उनका पहला शो है, जिसका प्लॉट ग्रीस माइथोलॉजी से लिया गया है। इसमें ज्यादातर ट्रैजिक स्टोरीज हैं। प्ले का प्रीमियर दिसंबर में होगा।
