Type Here to Get Search Results !

जानवरों से बात करते नजर आएंगे रॉबर्ट डाउनी जूनियर, जनवरी 2020 में रिलीज होगी 'डूलिटिल'


मुंबई। एवेंजर्स फेम आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है। 'डूलिटिल' में वे जानवरों से बात कर सकने वाले इंसान का किरदार निभाते नजर आएंगे। रॉबर्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। 

14 अक्टूबर को रिलीज होगा ट्रेलर : राॅबर्ट ने अपने इंस्टा अकाउंट पर यह भी शेयर किया है कि फिल्म का ट्रेलर 14 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। मार्वल की सुपरहीरो सीरीज के बाद रॉबर्ट का यह एकदम अलग अंदाज होगा। 

इन फेमस स्टार्स ने दी आवाज : इस फिल्म के बारे में मार्च 2018 में रॉबर्ट ने यह भी बताया था कि फिल्म में उनके साथ जानवरों को अपनी आवाज हॉलीवुड के कई फेमस स्टार दे रहे हैं। जिनमें खास तौर पर जॉन सीना, टॉम हॉलैंड, सेलेना गोमेज, कुमाइल ननजिआनी, रामी मलेक, एमा थॉम्पसन, क्रेग रॉबिन्सन, राल्फ और ऑक्टेविया स्पेन्सर जैसे एक्टर्स की आवाज सुनाई देगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.