Type Here to Get Search Results !

पीएमसी बैंक के ग्राहकों के लिए विड्रॉल की लिमिट बढ़ाकर 25 हजार रुपए की गई


मुंबई। आरबीआई ने गुरुवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) के ग्राहकों के लिए विड्रॉल की लिमिट बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी है। इससे पहले आरबीआई ने विड्रॉल लिमिट को 10 हजार रुपए किया था। मंगलवार को आरबीआई ने बैंक पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाने की जानकारी दी थी। बैंक ने कहा था कि खाताधारक 1000 रुपए से ज्यादा विड्रॉल नहीं कर सकेंगे। लेकिन, ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बाद में लिमिट बढ़ाई गई।

उधर ग्राहकों ने पीएमसी के चेयरमैन समेत 14 अधिकारियों के खिलाफ गुरुवार को सायन पुलिस थाने में केस दर्ज करवा दिया था। ग्राहकों का आरोप था कि अधिकारियों ने उनकी रकम का दुरुपयोग किया।
सभी देनदारियों के लिए पर्याप्त नकदी मौजूद है: बैंक
बैंक ने बुधवार को ग्राहकों का डर दूर करने की कोशिश की थी। ग्राहकों से कहा था कि उनका पैसा सुरक्षित है। सभी देनदारियों के लिए बैंक के पास पर्याप्त नकदी मौजूद है। बैंक के निलंबित एमडी जॉय थॉमस ने गुरुवार को भी ये बात दोहराई थी। उन्होंने कहा था कि एचडीआईएल के कर्ज के अलावा बाकी लोन सुरक्षित हैं।
पीएमसी की 7 राज्यों में 137 शाखाएं 
पीएमसी अरबन को-ऑपरेटिव बैंक है। महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, गोवा, गुजरात, आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश में इसका कामकाज है। इसकी 137 शाखाएं हैं। यह देश के टॉप-10 को-ऑपरेटिव बैंकों में शामिल है। बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च तक कर्मचारियों की संख्या 1,814 थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.