Type Here to Get Search Results !

महाभियोग के सवाल पर ट्रम्प ने आपा खोया, कहा- सारे आरोप झूठे, जानता हूं ये कौन करवा रहा


वॉशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को रिपोर्टर्स से बात करते हुए आपा खो दिया। ट्रम्प से उन पर चल रही महाभियोग की जांच के बारे में सवाल किया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा सारे आरोप फर्जी हैं और आप जानते हैं कि ये सब कौन करवा रहा है। जो बिडेन 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे हैं। बिडेन की जासूसी के आरोप में ही ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की जांच चल रही है।

ट्रम्प और फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली नीनिस्तो की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये घटना हुई। रिपोर्टर ने ट्रम्प से 25 जुलाई को यूक्रेन की सरकार पर बिडेन की जासूसी के लिए दबाव डालने के आरोप पर जवाब मांगा था। ट्रम्प ने पहले सवाल टाला, लेकिन दोबारा पूछे जाने पर वे भड़क गए।
‘बेहतर काम कर रहा हूं’
ट्रम्प ने सवाल पूछे जाने के बाद पूरी प्रेस कम्युनिटी को ही भ्रष्ट करार दिया। उन्होंने बेहद तल्ख लहजे में कहा, ‘‘अगर प्रेस निष्पक्ष, सटीक और ईमानदार रहती, तो अमेरिका ज्यादा बेहतर देश होता।’’ अपनी बात को सही ठहराते हुए ट्रम्प यह भी कहा, ‘‘मैं अमेरिका के नागरिकों के लिए अच्छी तरह काम कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि मैं सही हूं। मैं जिस तरह का जीवन जीता हूं, उससे बहुत खुश हूं।’’

तमाम आरोपों के बीच ट्रम्प ने खुद को पीड़ित और सहनशील बताया। ट्रम्प ने दावा किया कि वे अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा कारगर राष्ट्रपति हैं। ट्रम्प ने आगे कहा कि ऐसे तमाम लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं, जो उन्हें राष्ट्रपति पद पर होना पसंद नहीं करते।

40 मिनट की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली नीनिस्तो महज कुछ मिनट ही बोले। इसके बाद जब ट्रम्प प्रेस पर भड़क उठे, तो नीनिस्तो उनका चेहरा देखते रहे। इससे पहले नीनिस्तो ने अमेरिकी लोकतंत्र की तारीफ की और ट्रम्प को अच्छा व्यक्ति बताते हुए इसी तरह काम करते रहने को कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.