नई दिल्ली। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को टेस्ट करियर के अपने 350 विकेट पूरे कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। उन्होंने 66 मैच में इस आंकड़े को छू लिया। वे सबसे कम टेस्ट में 350 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए। इससे पहले श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुरलीधरन ने भी इतने ही टेस्ट में 350 विकेट पूरे किए थे।
अश्विन ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टन टेस्ट में हासिल की। अश्विन ने मैच की पहली पारी में 145 रन देकर 7 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में एक विकेट मिला।
सबसे कम मैच में 350 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
मुरलीधरन और अश्विन के बाद न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इनके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली और ग्लेन मैकग्रा क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल और श्रीलंका के रंगना हैराथ 75 मैच में 350 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर काबिज हैं।
