Type Here to Get Search Results !

सरकारी बैंकों ने 9 दिन के लोन मेले में 81781 करोड़ रुपए के कर्ज बांटे


नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सरकारी बैंकों ने एक अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक लोन मेले के दौरान 81,781 करोड़ रुपए के कर्ज बांटे। वित्त सचिव राजीव कुमार के मुताबिक इसमें से 34,342 करोड़ की राशि के नए लोन थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध है। यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) का बड़ी कंपनियों पर बकाया भुगतान जारी हो सके।
बड़ी कंपनियों पर एमएसएमई सेक्टर के 40 हजार करोड़ बकाया
वित्त मंत्री ने कहा कि छोटे उद्योगों को नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बैंकों से एमएसएमई के लिए बिल डिस्काउंटिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। बड़ी कंपनियों की रिटर्न फाइलिंग के मुताबिक उन पर एमएसएमई सेक्टर के 40 हजार करोड़ रुपए बकाया हैं। दिवाली से पहले एमएसएमई का भुगतान हो जाए, इसके लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.