भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर आज प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्री जे.एन. कंसोटिया ने नशे के दुष्परिणामों पर केन्द्रित 'शौक-ए-तबाही' चित्र-प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। टी.टी. नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित फोटोग्राफर श्री शरद श्रीवास्तव की इस प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के नशे से समाज को हो रहे नुकसान को दिखाया गया है।
नशे के दुष्परिणामों पर केन्द्रित "शौक-ए-तबाही" प्रदर्शनी शुरू
अक्टूबर 02, 2019
0
Tags
