भोपाल। गाँधी पर्व के प्रथम दिन सांध्य प्रस्तुति के अंतर्गत आज नई दिल्ली की सुश्री गीता चन्द्रन ने 'गाँधी : ताना-बाना नृत्य' नाटिका प्रस्तुत की। इसे देखने बड़ी संख्या में कला- प्रेमी उपस्थित थे। संस्कृति विभाग के पाँच दिवसीय गाँधी पर्व में प्रतिदिन शाम 7 बजे से अंतरंग, भारत भवन में विविध प्रस्तुतियाँ हो रही हैं।
गाँधी-पर्व में हुई नृत्य-नाटिका
अक्टूबर 02, 2019
0
Tags
