Type Here to Get Search Results !

मंत्री श्री अकील ने विधायक निधि से दी स्वच्छता-वैन


भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री आरिफ अकील 'पॉलीथीन मुक्त भोपाल जागरूकता अभियान' के लिये विधायक निधि से एक वाहन देंगे। श्री अकील ने आज जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में 'आईएमए ग्रेटर भोपाल' कार्यक्रम में जागरूकता के लिये वैन सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि भोपाल को पॉलीथीन-मुक्त बनाने के लिये जागरूकता और पॉलीथीन कलेक्ट अभियान सालभर प्रतिदिन चलाया जाये।

मंत्री श्री आरिफ अकील ने कहा कि गाँधी जी के पदचिन्हों पर चलकर ही देश खुशहाल हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लेकर इस अभियान में अपना योगदान देना होगा। श्री अकील ने इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन को ऑफिस स्पेस के लिये शीघ्र स्थान स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया। मंत्री श्री अकील ने अस्पताल का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था देखी और मरीजों से मिलकर उनके दु:ख-दर्द को जाना। श्री अकील ने अस्पताल में सभी पीड़ितों को नाश्ते के पैकेट वितरित किये।

इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रवि वर्मा ने बताया कि शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिये वैन द्वारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा। पॉलीथीन इकट्ठा कर उसे नगर निगम के माध्यम से डम्प करवाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अभियान में वॉलेंटियर्स अपना योगदान दे सकते हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप चंदेल, सचिव डॉ. सुदीप पाठक सहित अन्य जन-प्रतिनिधि तथा आम नागरिक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.