ग्वालियर। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके इंदरगंज में शनिवार को 17 मिनट के अंदर एक ठग अपने साथी की मदद से दो बैंकों में घुसकर दो लोगों से 40500 रुपए हड़प ले गया। पहली वारदात इंदरगंज थाने से 100 मीटर दूर मराठा बोर्डिंग परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अंदर पेंशन निकालने गईं 70 वर्षीय नर्मदा बाथम निवासी खल्लासीपुरा के साथ हुई। उन्हें नकली नोट का झांसा देकर ठग 9500 रुपए ठग ले गया। इसके बाद वह इंदरगंज थाने के सामने से होते हुए इंडियन बैंक में घुस गया। इधर पुलिस वृद्धा से वारदात के बारे में पूछताछ कर रही थी, उधर उन्हीं ठगों ने इंडियन बैंक में व्यापारी सुरेश अग्रवाल से 31000 रुपए ठग लिए। एक साथ दो बैंकों में ठगी की वारदात ने इंदरगंज थाना पुलिस की सतर्कता की पोल खोल दी है। दोनों बैंकों से सीसीटीवी फुटेज निकलवाए हैं, जिसमें ठग का चेहरा स्पष्ट है लेकिन आरोपी के बारे में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। आरोपी अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भागा है। उसके साथी का भी चेहरा फुटेज में नजर आया है। पहली वारदात के बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सड़क और आसपास लोगों की चेकिंग नहीं की। पुलिस पहली वारदात के बाद घेराबंदी कर देती तो दूसरी वारदात होने से रोकी जा सकती थी।
ग्वालियर में एक ही व्यक्ति ने 17 मिनट में दो जगह की बैंक में ठगी
नवंबर 03, 2019
0
Tags
