इंदौर। पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो साथ में काम करने वाली महिला के फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग कर रहा था। युवक का साथ पीड़िता के पति की मुंहबोली बहन भी दे रही थी। पुलिस ने दोनों को ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रीना (परिवर्तित नाम) निवासी स्कीम नंबर - 78 ने बताया कि मुझे रवि पिता गोपाल सुनहरे निवासी भागीरथपुरा अाैर प्रेमलता गोयल निवासी स्कीम नंबर -78 परेशान कर रहे हैं। रवि को मैं पिछले चार सालाें से जानती हूं। हम दाेनाें ने साथ में शेयर मार्केट का काम किया, जिसमें हमें हमें काफी नुकसान हुआ। इस दौरान हम दोनों के कुछ फोटो भी उसने खींच लिए थे। नुकसान होने पर पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हाेने लगा तो मैंने उससे बातचीत बंद कर दी। इसके बाद वह मुझे परेशान करने लगा।
10 दिन पहले वह मेरे घर में जबरदस्ती घुसा और मेरे दो मोबाइल लेकर चला गया। मोबाइल में मौजूद हमारे फोटो को उसने प्रेमलता को दे दिए। इसके बाद दोनों ने मिलकर मुझे फोटो वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने फोटो मेरे परिचितों और रिश्तेदारों को दिखाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की। वे मुझसे पैसों की डिमांड करते हुए मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी है। प्रेमलता लगातार मुझे धमकी दे रही है। इनकी इस हरकत से मैं मानसिक रूप से परेशान हो चुकी हूं। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी रवि और प्रेमलता को हिरासत में ले लिया है।
आरोपी रवि ने पूछताछ में बताया कि वह पीड़िता को 16-17 महीनों से जानता है। हमने साथ में एक साल शेयर मार्केट का काम किया था। इसी दौरान रुपयों को लेकर हमारा विवाद हुआ। मेरे मोबाइल पर पहले से ही उसके फोटो थे। मैंने वो फोटो प्रेमलता को भेजे और कहा था कि यदि उसने मेरे रुपए नहीं दिए तो मैं ये फोटो वायरल कर दूंगा। जानकारी अनुसार प्रेमतला पीड़िता के पति की मुंहबोली बहन है।
