Type Here to Get Search Results !

भाेपाल में एग्रो कमोडिटी की कंपनी ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर हासिल की 6000 कराेड़ की क्रेडिट लिमिट


नई दिल्ली। सीबीआई ने मंगलवार काे 7200 करोड़ रुपए से अधिक की धाेखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर में 16 राज्याें अाैर केंद्र शासित प्रदेशाें के 190 से अधिक स्थानाें पर छापे मारे। यह कार्रवाई 15 बैंकाें से धोखाधड़ी के मामले में सीबीअाई द्वारा दर्ज िकए गए 42 प्रकरणाें के बाद की गई। छापेमारी में करीब 1000 अफसर शामिल रहे। इसे इस साल की सबसे बड़ी छापेमारी में से एक बताया जा रहा है। भोपाल में एडवांटेज अाेवरसीज प्रा. लि. पर हुई छापे की कार्रवाई में करीब 6000 करोड़ की गड़बड़ी सामने आई है। 

सीबीअाई अफसराें के मुताबिक, सबसे अधिक छापेमारी महाराष्ट्र में 58 जगहाें पर की गई। इसके बाद पंजाब में 32 जगह, राष्ट्रीय राजधानी में 12, तमिलनाडु-मध्यप्रदेश में 17-17, उत्तर प्रदेश में 15, अांध्र प्रदेश में 5, केरल, तेलंगाना अाैर दादर-नागर हवेली में 4-4, गुजरात अाैर हरियाणा में 5-5, कर्नाटक में छह, चंडीगढ़, उत्तराखंड अाैर पश्चिम बंगाल में 2-2 स्थानाें पर कार्रवाई की गई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.