Type Here to Get Search Results !

15 लाख की फिरौती के लिए कैटरिंग कारोबारी के इकलौते बेटे की दोस्तों ने अपहरण के बाद की हत्या


गंजबासौदा। दक्षिण की फिल्म डीजे देखकर चार नाबलिग और एक 19 साल के युवक ने 15 लाख की फिरौती वसूलने के लिए अपने ही मोहल्ले के 12 साल के बालक का अपहरण कर लिया। बालक ने भागने की कोशिश की तो उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

कर्मा देवी चौराहे निवासी नगर के जाने-माने केटरिंग कारोबारी नारायणसिंह कुशवाह के 12 वर्षीय पुत्र पवन का शव पुलिस ने गमाकर गांव के एक खेत की खंती से बरामद किया है। पवन सोमवार दोपहर घर से साइकिल लेकर खेलने के लिए निकला था। जब वह शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसको तलाशना शुरू कर दिया। किसी से पता चला कि वह मोहल्ले के ही अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ घूमते देखा गया था। दोस्त से पवन के बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया।

रात में परिजनों ने देहात थाने में पवन के अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने छानबीन के बाद 19 वर्षीय अजय चिड़ार व चार नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। देहात थाना प्रभारी वीरेंद्र मार्सकोले के अनुसार इन सभी ने कबूल किया कि पवन का अपहरण फिरौती के लिए किया था। उसे घूमने का बहाना बनाकर गमाकर के एक सुनसान खेत में ले गए। वहां जाकर पवन को पता चला कि उसका अपहरण किया गया है। उसने भागने की कोशिश की तो उसके सिर पर पत्थर मार दिया। खून निकलने के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देख आरोपी घबरा गए और उसे साइकिल से बांधकर खेत में पानी से भरी खंती में पटक दिया। पवन चार बहनों में अकेला भाई था। वह न्यू स्कालर्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.