Type Here to Get Search Results !

रोहित ने तीसरे साल सबसे ज्यादा 66 छक्के लगाए, कहा- परिस्थिति अच्छी थी, रुककर खेलना चाहता था


नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश को तीन टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में गुरुवार को 8 विकेट से हरा दिया। अपने 100वें मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 43 गेंद पर 85 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 छक्के और इतने ही चौके लगाए। इसी के साथ रोहित लगातार तीसरे साल एक कैलेंडर इयर में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में सबसे ज्यादा 66 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने जीत के बाद कहा कि परिस्थितियां काफी अच्छी थी। पिच पर रुककर और ज्यादा गेदों को खेलना चाहता था।

रोहित ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 2017 में 65 और 2018 में 75 छक्के लगाए थे। वहीं, रोहित बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 18 छक्के लगाए हैं।

मैन ऑफ द मैच रहे रोहित ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा ही बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की है। मुझे पता है कि राजकोट की पिच बल्लेबाजी की लिए अच्छी थी, जबकि दूसरी पारी में गेंदबाजों सही नहीं थी। मैं चाहता था कि पिच पर रुककर और ज्यादा गेंद खेलूं। 2019 अब तक बहुत अच्छा रहा है। बस इसे अच्छी सफलता के साथ खत्म करना चाहता हूं।’’

रोहित ने राजकोट टी-20 में करियर का 8वां अर्धशतक लगाया। वे 10वीं बार 75+ रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 8 बार ऐसा कारनामा किया।

रोहित से पहले सिर्फ महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ही 100 मैच खेलने वाली पहली भारतीय (पुरुष-महिला) हैं। रोहित के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 98, सुरेश रैना ने 78 और विराट कोहली ने 72 टी-20 खेले हैं। पुरुषों में सबसे ज्यादा 111 टी-20 पाकिस्तान के शोएब मलिक ने खेले हैं। रोहित 100 टी-20 खेलने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बने।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.