मुंबई। नवंबर महीने की शुरुआत दो बड़ी फिल्मों की रिलीज के साथ हुई है और इस महीने आगे भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। महीने के पहले शुक्रवार को डायरेक्टर अभिषेक पाठक की 'उजड़ा चमन' और हॉलीवुड फिल्म टर्मिनेटर: डार्क फेट रिलीज हुई है। इनमें से 'उजड़ा चमन' मूल रूप से राज बी. शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'ओंडु मोटेया काथे' का ऑफिशियल रीमेक है। वहीं दूसरी फिल्म हॉलीवुड की फेमस टर्मिनेटर सीरीज की है। इस खबर में आपको नवंबर महीने के दौरान अलग-अलग हफ्तों में रिलीज होने वाली बाकी फिल्मों की जानकारी मिलेगी।
नवंबर महीने में रिलीज होने वाली फिल्में, कई बड़े सितारों की फिल्मों से गुलजार रहेगा बॉक्स ऑफिस
नवंबर 03, 2019
0
