इंदाैर | मंगलवार को छुट्टी वाले दिन बच्चे सोसायटी में क्रिकेट खेल रहे थे। बॉलर अपनी लाइन लेंथ देखता है और बॉल फेंकता है। बैट्समैन शॉट मारता है, पर बॉल सामने एक घर में चली जाती है। बच्चे बॉल मांगते हैं तो आंटी बॉल लौटाने से मना कर देती हैं। तभी उनके बीच विराट कोहली पहुंचते हैं और आंटी से कहते हैं- 20 साल पहले मुझसे कोई बॉल छीन लेता तो मैं अपना सपना पूरा नहीं कर पाता... टीम इंडिया का कप्तान नहीं बन पाता... बच्चों को खेलने दो।’ दरअसल, ये एक चैनल के लिए मोटिवेशनल वीडियो की शूटिंग थी जो इंदौर की दो टाउनशिप में की गई।
विराट बच्चों संग क्रिकेट खेले; एक शॉट से बॉल घर में चली गई
नवंबर 13, 2019
0
Tags
