भोपाल। वाल्मी के पास बनी राजहर्ष सी सेक्टर कॉलोनी की एप्रोच रोड का विवाद सुलझा नहीं है, बल्कि उलझता ही जा रहा है। वाल्मी प्रबंधन ने राजहर्ष सी-सेक्टर के रहवासियों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है। इसके तहत रहवासियों को उनके निर्माणाधीन मकान तक जाने के लिए वाल्मी प्रबंधन के दफ्तर से एंट्री पास बनवाना होगा। इसको दिखाने के बाद ही कॉलोनी के भीतर एंट्री दी जाएगी। वाल्मी प्रबंधन की मनमानी की शिकायत रहवासियों ने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा से की है। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का जल्द हल निकाल लिया जाएगा।
दरअसल, पिछले दिनों रास्ते का विवाद सुलझाने के लिए संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने सीपीए और वाल्मी प्रबंधन की बैठक बुलाई थी, इसमें सीपीए ने प्रस्ताव रखा था कि रास्ते का विवाद सुलझाने के लिए कलियासोत नदी पर तैयार पांच करोड़ के ब्रिज को एप्रोच रोड की जगह अब एलिवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सीपीए एक एलिवेटेड रोड बनाएगा। इसमें दो सब वे भी बनाए जाएंगे, जिसका उपयोग वाल्मी प्रबंधन द्वारा किया जाएगा। लेकिन कुछ दिनों पहले वाल्मी प्रबंधन के नए फरमान ने रहवासियों की परेशानी बढ़ा दी है।
