भोपाल। काेलार के दानिशकुंज इलाके में मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान की बल्ली बिजली की हाईटेंशन पर गिर गई। इससे हादसा ताे टल गया, लेकिन डीके-2, डीके 3, उीके 5 समेत अासपास के इलाके में सुबह 11.15 से दाेपहर 12.15 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही। सूचना मिलते ही बिजली कंपनी के अमले ने माैके पर पहुंचकर लाइन दुरुस्त की। इस मामले में बिजली कंपनी ने संबंधित मकान मालिक काे नाेटिस थमाया है।
दरअसल, लाइन गिरने की घटना डीके-2 क्षेत्र में हुई। बिजली कंपनी के अाेएंडएम सर्कल के जनरल मैनेजर एमएल निकरवार का कहना है कि यह हाईटेंशन लाइन राेहित नगर फीडर से निकलती हुई दानिशकुंज तक बिछी है। इससे काेलार के इस इलाके में बिजली सप्लाई हाेती है। डीके-2 में हेमंत अग्रवाल के निर्माणाधीन मकान से एक बल्ली इस लाइन पर अाकर गिर गई। इस वजह से लाइन टूटकर लटक गई थी। यह देखते ही अासपास के रहवासी घबरा गए। कुछ रहवासियाें ने बिजली कंपनी के दफ्तर में इसकी सूचना दी। निकरवार ने बताया कि इन्हें दिए गए नाेटिस में कहा गया है कि लाइन से 1.5 मीटर की दूरी तक निर्माण नहीं किया जाए।
