भोपाल । माता मंदिर से न्यू मार्केट के बीच बन रही बुलेवर्ड स्ट्रीट का काम पूरा होने में अभी एक महीने का समय और लगेगा। अब तक 31 दिन में निर्माण एजेंसी सिर्फ 60 फीसदी काम ही कर पाई है, जबकि कंपनी ने 30 दिन में इसके काम पूरा करने की डेडलाइन तय कर रखी थी। यही कारण था कि ट्रैफिक पुलिस के 45 दिन तक माता मंदिर से टीटी नगर के बीच का मार्ग बंद करने की अधिकारिक सूचना जारी करने के बाद भी स्मार्ट सिटी ने सिर्फ 30 दिन के डायवर्सन के बोर्ड रास्तों पर लगाए थे। अब कंपनी का कहना है कि उनके पास दो महीने की अनुमति है।
जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्लेटिनम प्लाजा के पास बुलेवर्ड स्ट्रीट बन रही है। इसमें चारों तरफ से टनल बनाई जा रही है। निर्माण एजेंसी अब तक 60 फीसदी काम ही कर चुकी है, जबकि शेष 40 फीसदी काम को पूरा करने में करीब एक महीने का समय और लगने की संभावना है। रास्ता बंद होने के कारण माता मंदिर से न्यू मार्केट तक आने जाने वाले वाले वाहन चालकों को करीब 2 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस मार्ग पर पीक अवर्स में करीब 15 हजार वाहनों का दबाव रहता है।
