मुंबई । म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी ने हाल ही में धमकी दी थी कि अगर किसी ने उनके गानों को रीमिक्स किया तो वे उसके खिलाफ केस करेंगे। इसे लेकर सिंगर सोना महापात्रा ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए उन्हें पाखंडी तक कहा है। सोना ने सवाल उठाया है कि दूसरे म्यूजिशियंस के उन गानों का क्या, जो खुद विशाल ने रीमिक्स किए हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
सोना महापात्रा ने विशाल ददलानी को कहा पाखंडी, बोलीं- वे सिर्फ छोटे-मोटे संगीतकारों को धमका सकते हैं
नवंबर 10, 2019
0
