नई दिल्ली । भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चाइना ओपन के मेन्स डबल्स के सेमीफाइनल में हार गई। इस जोड़ी को इंडोनेशिया को मार्क्स फेरनाल्डी और केविन संजया ने हराया। शीर्ष वरीय इंडोनेशियाई जोड़ी ने सात्विक और चिराग को 21-16, 22-20 से हराया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीन के लि जून हुई और लियू यू चेन को 21-19, 21-15 हराया।
भारतीय जोड़ी अब तक इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ आठ मैच खेली। दोनों को एक भी जीत नहीं मिली। उन्होंने यह मुकाबला 40 मिनट में गंवाया। उनकी हार के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। इससे पहले साई प्रणीत, पारुपल्ली कश्यप, साइना नेहवाल और पीवी सिंधु अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
