भोपाल। बाघ-शून्य हो चुके पन्ना टाइगर रिजर्व में नवम्बर-2009 में बाघ पुन: स्थापना के 10 सफलतम वर्ष पूरे हो रहे हैं। पन्ना ने न केवल प्रदेश, बल्कि देश का नाम भी वन्य-प्राणी जगत में नाम रोशन किया है। बाघ पुन: स्थापना की चुनौतियों, कठिनाइयों, सफलताओं आदि की स्मृतियों को ताजा करने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बाघ पुन: स्थापना से जुड़े तत्कालीन क्षेत्र संचालक और वर्तमान में सदस्य सचिव जैव-विविधता बोर्ड श्री आर. श्रीनिवास मूर्ति, वन संरक्षक श्री रविकांत मिश्रा, श्री विक्रम सिंह परिहार, वन मण्डलाधिकारी श्री अनुपम सहाय सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किये। विधायक श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कुँवर विक्रम सिंह, श्री लोकेन्द्र सिंह, फ्रेण्ड्स ऑफ पन्ना के सदस्य भी उपस्थित थे।
बाघ पुन: स्थापना का सफल दशक पूर्ण
नवंबर 06, 2019
0
Tags