नई दिल्ली। भारत ने तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 388 रन का लक्ष्य दिया। विंडीज के खायरे पियरे और कीमो पॉल क्रीज पर हैं। कुलदीप यादव ने वनडे करियर में दूसरी हैट्रिक ली। उन्होंने पहले विंडीज के शाई होप (78), जेसन होल्डर (11) और अल्जारी जोसेफ (0) को आउट किया। कुलदीप ने इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक ली थी। उनसे पहले वनडे में चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली है।
इससे पहले मोहम्मद शमी ने कीरोन पोलार्ड को शून्य पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। निकोलस पूरन (75) शमी की गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट हुए। पूरन और होप के बीच चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई थी। रविंद्र जडेजा ने रोस्टन चेज (4) को बोल्ड किया। शिमरॉन हेटमायर (7) श्रेयस अय्यर के हाथों रनआउट हुए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने इविन लुईस (30) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। लुईस और होप ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की थी।
भारत ने 388 रन का लक्ष्य दिया
इससे पहले बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 387 रन बनाए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 159, लोकेश राहुल ने 102, ऋषभ पंत ने 39 और श्रेयर अय्यर ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, विंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 2 और अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड, कीमो पॉल ने 1-1 विकेट लिया। विंडीज सीरीज में 1-0 से आगे है।
रोहित का 28वां और राहुल का तीसरा शतक
रोहित वनडे करियर का 28वां शतक लगाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर शाई होप के हाथों कैच आउट हुए। विराट कोहली दो साल बाद शून्य पर आउट हुए। कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया। इससे पहले लोकेश राहुल 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चेज के हाथों कैच आउट हुए।
रोहित-राहुल ने 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की। उन्होंने वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोनों पूर्व ओपनर ने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट वनडे में 196 रन की साझेदारी की थी।
विंडीज के खिलाफ भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर
भारत का विंडीज के खिलाफ यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। टीम इंडिया ने 2011 में विंडीज के खिलाफ इंदौर वनडे में 5 विकेट पर सर्वश्रेष्ठ 418 रन बनाए थे। विंडीज के खिलाफ भारत का तीसरा बड़ा स्कोर 377/5 है, जो 2018 में मुंबई वनडे में बनाया था।
दो साल बाद कोहली शून्य पर आउट
कोहली 2 साल बाद 45वें मैच में शून्य पर आउट हुए। पिछली बार 17 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई वनडे में बगैर खाता खोले आउट हुए थे। तब कोहली 4 गेंद खेलकर कुल्टर नाइल की गैंद पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हुए थे।
रोहित इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
रोहित शर्मा 2019 में अब तक 27 वनडे में 1,427 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इस दौरान रोहित का औसत 57.08 का रहा है। उनके बाद विराट कोहली 1292 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 26 मैच में 58.72 की औसत से यह रन बनाए हैं।
कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 8वें भारतीय
भारतीय कप्तान विराट कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 8वें भारतीय बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वे अब तक 241 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी-20 खेल चुके हैं। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में सचिन 664 मैच के साथ पहले स्थान पर हैं।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, इविन लुईस, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल और खैरी पियरे।