भोपाल। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा निरंतर संपूर्ण शहर में व्यापक पैमाने पर सेनेटाइजेशन का कार्य स्प्रीलिंकर्स युक्त 14 सीवेज क्लीनिंग मशीनों, जोन स्तर पर उपलब्ध कराई गई 19 वाहनों के अलावा 14 पम्प चलित स्प्रे मशीन एवं लगभग 60 हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से कराया जा रहा है। इसके साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्र एवं एम्ब्यूलेंस, पुलिस थाना, पुलिस वाहन तथा आपातकालीन सेवा से संलग्न निगम वाहनों आदि को भी सेनेटाइज किया जा रहा है और मार्गों की धुलाई भी की जा रही है। निगम द्वारा नागरिकों को संक्रमण से बचाव के लिये सावधानी बरतने की समझाइश भी दी जा रही है।
नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशों एवं निगम आयुक्त विजय दत्ता द्वारा सेनेटाइजेशन कार्य को और अधिक व्यापक एवं सुव्यवस्थित ढंग से शहर के प्रत्येक क्षेत्र में सुनिश्चित कराने संबंधी आदेशों के परिपालन में बुधवार को निगम की 14 स्प्रीलिंकर्स युक्त सीवेज क्लीनिंग मशीनों व 14 पम्प चलित व 05 दर्जन हस्त चलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से कंटेनमेंट क्षेत्रों विचित्र नगर, फोप्रेसर कालोनी, दुर्गा नगर, सेमरा चांदबड, अहाता रूस्तम खां, तलैया क्षेत्र, टी.टी. नगर, 1250 अस्पताल, तुलसी नगर, शिवाजी नगर, चार इमली, त्रिलंगा फार्चयून प्राईड कालोनी, इन्दिरा नगर, बाग उमराव दुल्हा, बड़वाली मस्जिद जहांगीराबाद, रहमानिया मस्जिद, हिन्द कान्वेंट स्कूल ऐशबाग, सागर बंगला गोंडीपुरा करोंद रोड, होशंगाबाद रोड सागर परेल हाउस, गणपति इन्क्लेव, कान्हा टॉवर, अर्चना काम्पलेक्स तुलसी नगर, जेमिनी टॉवर लोहा बाजार, मस्जिद इब्राहिम बुधवारा, सिग्नेचर रेसीडेंसी, बागसेवनिया, रीगल होम्स खजूरीकला, जानकी नगर चूना भट्टी, शिवा विसपरिंग सलैया, पार्वती नगर, आम बंगला जहांगीराबाद, 25वी बटालियन, ग्रीन पर्ल अशोका गार्डन, नुपुरकुंज, एस.बी.आई. कालोनी जहांगीराबाद, नार्थ टी.टी. नगर, घरोंद हाईट्स, ऋषि नगर, अवधपुरी, खनूजा इनक्लेव दानापानी रोड, अमलतास फेस-2 चूना भट्टी आदि के अलावा सांई स्टील कालोनी, राजवेध कालोनी एच-सेक्टर, कटियार मार्केट, ललिता नगर मार्केट, साहू आटा चक्की राजहर्ष कालोनी, शकुंतला नगर, सस्तार भंडार रोड, विनीतकुंज, बी हाइट के पीछे, जाट एरिया, कैंप नगर 12 बैरागढ़, सी.टी.ओ रोड बैरागढ़, नंदा नगर, देवलोक कालोनी, कैलाश नगर, पूजा श्री कालोनी, बैरागढ़ रेल्वे फाटक क्षेत्र, पार्क 01, 02, 03, पंचवटी कालोनी एयरपोर्ट एरिया, विश्वकर्मा नगर, अल्कापुरी कालोनी, साकेत नगर 2-ए, 2-सी, गुरूद्वारे के पास साकेत नगर, अन्ना नगर, विकास नगर, सिक्योरिटी लाईन, वृद्ध विहार, रचना नगर, जहांगीराबाद, अरेरा हिल्स क्षेत्र, गैस राहत क्वाटर्स, जेल कालोनी, लाल क्वाटर्स, शहीद कालोनी, मुल्ला कालोनी, करोंद क्षेत्र, सहित शहर के अन्य थानों व अनेक कार्यालयों एवे अन्य क्षेत्रों की रहवासी कालोनियों, मुख्य मार्गों व बाजार क्षेत्रों में एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव कराया गया साथ ही जोन स्तर पर उपलब्ध कराई गई गाड़ियों के माध्यम से संबंधित सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन कराया। इसके अतिरिक्त अनेक क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई एवं धुलाई भी कराई गई व अनेक स्थानों पर आकस्मिक सेवा से संलग्न एम्ब्यूलेंस, पुलिस वाहन एवं नगर निगम के वाहनों को भी सेनेटाइज किया गया।
इसके अतिरिक्त कॉल सेंटर के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए निगम के दलों ने सेनेटाइजेशन कार्य किया।
नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशों एवं निगम आयुक्त विजय दत्ता द्वारा सेनेटाइजेशन कार्य को और अधिक व्यापक एवं सुव्यवस्थित ढंग से शहर के प्रत्येक क्षेत्र में सुनिश्चित कराने संबंधी आदेशों के परिपालन में बुधवार को निगम की 14 स्प्रीलिंकर्स युक्त सीवेज क्लीनिंग मशीनों व 14 पम्प चलित व 05 दर्जन हस्त चलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से कंटेनमेंट क्षेत्रों विचित्र नगर, फोप्रेसर कालोनी, दुर्गा नगर, सेमरा चांदबड, अहाता रूस्तम खां, तलैया क्षेत्र, टी.टी. नगर, 1250 अस्पताल, तुलसी नगर, शिवाजी नगर, चार इमली, त्रिलंगा फार्चयून प्राईड कालोनी, इन्दिरा नगर, बाग उमराव दुल्हा, बड़वाली मस्जिद जहांगीराबाद, रहमानिया मस्जिद, हिन्द कान्वेंट स्कूल ऐशबाग, सागर बंगला गोंडीपुरा करोंद रोड, होशंगाबाद रोड सागर परेल हाउस, गणपति इन्क्लेव, कान्हा टॉवर, अर्चना काम्पलेक्स तुलसी नगर, जेमिनी टॉवर लोहा बाजार, मस्जिद इब्राहिम बुधवारा, सिग्नेचर रेसीडेंसी, बागसेवनिया, रीगल होम्स खजूरीकला, जानकी नगर चूना भट्टी, शिवा विसपरिंग सलैया, पार्वती नगर, आम बंगला जहांगीराबाद, 25वी बटालियन, ग्रीन पर्ल अशोका गार्डन, नुपुरकुंज, एस.बी.आई. कालोनी जहांगीराबाद, नार्थ टी.टी. नगर, घरोंद हाईट्स, ऋषि नगर, अवधपुरी, खनूजा इनक्लेव दानापानी रोड, अमलतास फेस-2 चूना भट्टी आदि के अलावा सांई स्टील कालोनी, राजवेध कालोनी एच-सेक्टर, कटियार मार्केट, ललिता नगर मार्केट, साहू आटा चक्की राजहर्ष कालोनी, शकुंतला नगर, सस्तार भंडार रोड, विनीतकुंज, बी हाइट के पीछे, जाट एरिया, कैंप नगर 12 बैरागढ़, सी.टी.ओ रोड बैरागढ़, नंदा नगर, देवलोक कालोनी, कैलाश नगर, पूजा श्री कालोनी, बैरागढ़ रेल्वे फाटक क्षेत्र, पार्क 01, 02, 03, पंचवटी कालोनी एयरपोर्ट एरिया, विश्वकर्मा नगर, अल्कापुरी कालोनी, साकेत नगर 2-ए, 2-सी, गुरूद्वारे के पास साकेत नगर, अन्ना नगर, विकास नगर, सिक्योरिटी लाईन, वृद्ध विहार, रचना नगर, जहांगीराबाद, अरेरा हिल्स क्षेत्र, गैस राहत क्वाटर्स, जेल कालोनी, लाल क्वाटर्स, शहीद कालोनी, मुल्ला कालोनी, करोंद क्षेत्र, सहित शहर के अन्य थानों व अनेक कार्यालयों एवे अन्य क्षेत्रों की रहवासी कालोनियों, मुख्य मार्गों व बाजार क्षेत्रों में एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव कराया गया साथ ही जोन स्तर पर उपलब्ध कराई गई गाड़ियों के माध्यम से संबंधित सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन कराया। इसके अतिरिक्त अनेक क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई एवं धुलाई भी कराई गई व अनेक स्थानों पर आकस्मिक सेवा से संलग्न एम्ब्यूलेंस, पुलिस वाहन एवं नगर निगम के वाहनों को भी सेनेटाइज किया गया।
इसके अतिरिक्त कॉल सेंटर के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए निगम के दलों ने सेनेटाइजेशन कार्य किया।