भोपाल। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है और शासन/प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान असहाय एवं जरूरतमंदों को नगर निगम द्वारा शासन/प्रशासन, पुलिस विभाग, सामाजिक, व्यवसायिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं और प्रबुद्धजन के सहयोग से निरंतर दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। लॉकडाउन के तहत गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के क्रम में बुधवार को नगर निगम भोपाल ने लगभग 15 हजार से अधिक भोजन पैकेट जरूरतमंद, असहाय एवं बेघर लोगों को वितरित किए।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत लॉकडाउन के तहत गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंदों तक दोनों समय सुगमता से भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश एवं निगम आयुक्त विजय दत्ता के आदेश पर निगम ने बुधवार को नागरिकों एवं विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से दीनदयाल रसोई एवं जोन स्तर पर कार्यरत सामुदायिक रसोई के माध्यम से तैयार भोजन पैकेट कैम्प नं 12, गांधी नगर, एम.ई.एस ग्राउंड, अब्बास नगर, विकास नगर, रेल्वे फाटक, सी.आर.पी झुग्गी बस्ती, रेल्वे स्टेशन के पास, राजेन्द्र नगर, राहुल नगर, इन्द्रा नगर, सीहोर नाका, राजीव नगर, मछली मार्केट, बेहटा गांव स्लम एरिया, सिंगार चोली, एयरपोर्ट रोड, सुदिती हॉस्पिटल ब्रिज के नीचे, हलालपुर, ईसाई कब्रिस्तान के आसपास, कस्टम कालोनी, राजवेद कालोनी, विनीतकुज, गणपति, दानिशकुंज, जे.के. हॉस्पिटल के आसपास, सर्वधर्म बी-सेक्टर, अम्बेड़कर नगर, हनुमान मंदिर मुख्य मार्ग कोलार, भोज युनिवरसिटी दीवार के पास तथा मुख्य रोड, सर्वधर्म ए-सेक्टर, साईनाथ नगर सी-सेक्टर, अमराई, वंदना नगर, बैरागढ़ चीचली, सौम्या एवर ग्रीन, फेतकला, अर्थ डायनेष्टी, पाल ढ़ाबा, होशंगाबाद मुख्य मार्ग, रापडिया बस्ती, बरई, कटारा, बावडियाकला, विद्या नगर, जाटखेड़ी झुग्गी बस्ती स्टॉप के पास, पेबल वे के पास, बागसेवनिया, आदि परिसर, आर.ओ.बी. के नीचे, संस्कृत महाविद्यालय के पास बागमुगालिया मेन रोड, बागसेवनिया थाना, विज्ञान भवन झुग्गी बस्ती, बाणगंगा, 12 दतर, डिपो चौराहा, भदभदा रोड, सूरज नगर, बरखेडीकला, नीलबड, बिसनखेडी, मांडवा बस्ती, नया बसेरा, गंगा नगर, राहुल नगर, अम्बेड़कर नगर, शबरी नगर, कमला नगर, चूना भट्टी, सिकंदरी सराय, शंकराचार्य नगर, कृष्णा नगर, रोशबाग, खुशीपुरा, गरम गढ्डा, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र. 01 की ओर, चांदबड, रूप नगर, चाणक्यपुरी, दुर्गाधाम झुग्गी बस्ती, महामाई का बाग, मुरार जी नगर, ऐशबाग जनता क्वार्टर, ऐशबाग फाटक, अभिरूचि नगर, सुदामा नगर, विकास नगर, पुराना नगर, सेठी नगर, कैलाश नगर, कस्तूरबा नगर, गौतम नगर, अन्ना नगर, विश्वकर्मा नगर, देवकी नगर, विवेकानन्द नगर, पीपल चौराहा, संजीव नगर, नयापुरा, रतनकालोनी, गैस राहत कालोनी, एकता नगर, ग्रीन पार्क, भानपुर, मालीखेड़ी, बालाजी नगर, सुनपुरा, रीगल कलश लेवर, रीगल पैराडाइज लेवर, नर्मदा वैली, बजरंग मार्केट, बसंत विहार, बरखेड़ा चर्च, आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम, आनन्द नगर हथाई खेडा मार्ग, बी.डी.ए कालोनी, एम्स हॉस्पिटल परिसर, कोकता मल्टी के पास झुग्गी, शिव नगर, चांदमारी झुग्गी, 100 क्वार्टर, 60 क्वार्टर, भेल नगर की झुग्गी, होप हॉस्पिटल अयोध्या एक्सटेंशन की झुग्गी, नरेला हरिजन बस्ती, सतनामी नगर, बजरंग मंदिर रायसेन रोड, अर्जुन नगर, भानपुर मल्टी, दामखेड़ा, मालीखेड़ी, शिव नगर, गीता नगर, अटल नेहरू नगर, प्रीत नगर, आदर्श नगर, गौतम नगर, कांकडा झुग्गी, अयोध्या एन-सेक्टर कोलुआं, शिव नगर, 40 क्वार्टर, 60 क्वार्टर, स्लम एरिया, कोकता स्लम एरिया, क्वीन मेरी स्कूल के पास स्लम एरिया, हताईखेड़ा पठार, नरेला शंकरी हरिजन बस्ती, 100 क्वार्टर्स पिपलानी, इन्द्रपुरी स्लम एरिया, रजन नगर स्लम एरिया, हरिजन बस्ती नरेला एवं पीरिया मोहल्ला, निजामुद्दीन स्लम एरिया एवं रजत नगर, भानपुर मालीखेड़ी आदि सहित अन्य क्षेत्रो में जरूरतमंद गरीबों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये।
गरीब जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल रसोई व कम्यूनिटी किचन में गायत्री परिवार, सेवा भारती, रेल्वे सामाजिक संस्थान, हिन्दू परिषद, बजरंग दल, एक पहल, निसात वेल्फेयर सोसायटी, इत्मिनान नेवर डेवलपमेंट, मरिमा स्किल डेवलपमेंट, गुरूद्वारा, दीप फूड स्ट्रीट, भेल संगम सोसायटी, वैष्णवी हॉस्पिटल, मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग समिति, बी.एस.एस.कॉलेज, सकारात्मक सोच, कलगीधर साहेब गुरूद्वारा, आनन्द मार्ग संस्था आदि अनेक सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक समितियों व अनेक व्यक्तियों ने भी सामूहिक एवं व्यक्तिगत रूप से भोजन उपलब्ध कराने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।