मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति को सीजन का चौथा करोड़पति मिल गया है। शो के नए प्रोमो में इसका खुलासा किया गया है कि डॉ. नेहा शाह शो की चौथी करोड़पति बनी हैं। नेहा चौथी महिला कंटेस्टेंट हैं, जो करोड़पति बनी हैं। उनसे पहले टीचर अनुपा दास, कम्युनिकेशन मैनेजर नाजिया नसीम, IPS अफसर मोहिता शर्मा इस शो पर एक करोड़ जीत चुकी हैं। अगले हफ्ते टेलीकास्ट होने वाले शो के प्रोमो में नेहा शाह अमिताभ बच्चन के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि आप एक करोड़ पर फोकस करिए। जल्द ही अमिताभ अपनी जानी-पहचानी आवाज में अनाउंस करते हैं -"एक करोड़'। बिग बी के अनाउंसमेंट के बाद नेहा उन्हें फ्लाइंग किस करती और LOVE YOU कहती नजर आती हैं।
सीजन की चौथी करोड़पति बनीं नेहा शाह
जनवरी 03, 2021
0
