Type Here to Get Search Results !

यामी गौतम का खुलासा, एक रोड एक्सीडेंट से हो गया था गर्दन में फ्रैक्चर



मुंबई। हर बॉलीवुड सितारे की जिंदगी में उतार-चढ़ाव भरे दौर आते हैं। यामी गौतम भी इससे अछूती नहीं हैं। अगस्त 2020 में उन्होंने अपनी गर्दन की इंजरी के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था। अब यामी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है कि कैसे एक एक्सीडेंट ने उनकी जिंदगी को बदलकर रख दिया था। यामी ने इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैं चंडीगढ़ में पढ़ा करती थी तो एक बार अपने टू-व्हीलर से हाईवे क्रॉस करते हुए अपनी यूनिवर्सिटी जा रही थी। इसी दौरान मुझे एक कार वाले ने टक्कर मार दी। टक्कर मारकर वह कार बिना रोके वहां से भाग गया। मुझे कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ। मैं खुशनसीब हूं कि मैंने हेलमेट पहन रखी थी। टक्कर लगने के बाद मैं सड़क से उठ भी नहीं पा रही थी और अगर एक व्यक्ति मेरी मदद ना करते हुए मुझे सड़क से ना हटाता तो कोई दूसरी गाड़ी मुझे कुचल सकती थी।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.