मुंबई। पिछले तीन दिन से बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल और प्रोड्यूसर मधु मंटेना पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्यवाही चल रही है। इस सबके बीच तापसी के बॉयफ्रेंड मेथियस बोई ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से सोशल मीडिया पर मदद मांगी। बोई ने रिजिजू को टैग कर सोशल मीडिया पर लिखा कि तापसी पर की गई आईटी रेड के कारण उनका परिवार परेशान है और वो खुद भी काफी असहज महसूस कर रहे हैं। बोई के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने जवाब दिया कि ये हम दोनों का कार्यक्षेत्र नहीं है, हमें अपने काम पर फोकस करना चाहिए। बैडमिंटन कोच मेथियस और तापसी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों कई बार साथ भी देखे गए हैं। 3 मार्च को तापसी के साथ अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना के घर और ऑफिस पर आईटी डिपार्टमेंट ने रेड की थी। इसमें करीब 670 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी और हिसाब में हेराफेरी का मामला सामने आया है। इसी कार्यवाही में ये भी सामने आया कि तापसी ने 5 करोड़ रुपए का नगद लेन-देन भी किया है।
बॉलीवुड में इनकम टैक्स के छापे:तापसी के बॉयफ्रेंड ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से मांगी मदद
मार्च 05, 2021
0
