Type Here to Get Search Results !

पंत के सेंचुरी की BCCI अध्यक्ष ने की तारीफ: गांगुली बोले- ऋषभ तीनों फॉर्मेट में ऑल टाइम ग्रेट बनेंगे



अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक लगाया। उन्होंने 118 बॉल पर 101 रन की पारी खेली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पंत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज आगे चल कर तीनों फॉर्मेट में ऑल टाइम ग्रेट बनेगा। पंत ने 17 पारी बाद अपने टेस्ट करियर की तीसरी सेंचुरी लगाई। जैसे ही उन्होंने शतक पूरा किया, वैसे ही भारतीय कप्तान विराट कोहली उसके सेलिब्रेट करने के लिए बालकनी की ओर दौड़ पड़े। गांगुली ने कहा कि अविश्वसनीय पारी। अंडर प्रेशर खेली गई बेहतरीन पारी। यह पहली बार नहीं है जब पंत ऐसी पारी खेल रहे हैं और यह आखिरी भी नहीं है। आने वाले समय में वह हर फॉर्मेट में शानदार बैटिंग करेंगे। मैं चाहता हूं कि वे ऐसे ही अग्रेसिव बैटिंग करते रहें। इसलिए वे मैच विनर हैं और स्पेशल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.