अहमदाबाद। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शुक्रवार को 101 रनों की पारी खेली। यह ऋषभ के टेस्ट करियर का ओवरऑल तीसरा और भारतीय जमीन पर पहला शतक है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली है। ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में ओवल टेस्ट में जमाया था। तब उन्होंने 114 रनों की पारी खेली थी। उनका दूसरा शतक 2019 में नौवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में आया। तब उन्होंने 159 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अब उन्होंने करियर के 20वें टेस्ट में तीसरा शतक जमा दिया है।
