भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को याद दिलाया है कि उनके गे्रट ग्रैंडफादर कभी कूनो अभयारण्य में सिंह लाए थे, अब आप मोदी जी से बात करें ताकि गुजरात में ओवर पापुलेटेड हो चुके सिंहों में से कुछ सिंह मध्यप्रदेश को मिल सकें। दिग्विजय सिंह ने भरोसा जताया है कि मोदी जी जरूर सिंधिया जी की बात मानेंगे।
इस बारे में दिग्विजय सिंह ने बुधवार को एक के बाद एक ट्वीट किए। इनमें उन्होंने कहा है कि ऐसे अभयारण्य जहां वन्यजीवों की संख्या अत्यधिक हो चुकी हैं, वहां से उनको ऐसे इलाकों में शिफ्ट किया जाएं, जहां पर उनको बेहतर हैबीटेट मिले। उन्होंने भाजपा सांसद सिंधिया से कहा है कि आपके गे्रट ग्रैंडफादर कूनों में सिंहों को लाए थे, जोकि यहां पर फलते फूलते रहे। अब जब आप भाजपा में हैं तो आप मोदी जी से बात क्यों नहीं करते। मुझे यकीन है कि वह आपको जरूर ओबलाइज करेंगे। आप शिवपुरी में वन्यजीव पर्यटन के बारे में सोचें, जहां से आपको कई बार चुना भी गया है। वहीं पीएम मोदी को संबोधित करते लिखा है कि आप अब गुजरात के सीएम की मानसिकता से बाहर निकलें, आप पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। गिर में क्षमता से ज्यादा हो चुके सिंहों में से कुछ को मप्र के कूनों में स्थानांतरित करने की अनुमति दें, जहां वह जीवित रहने के साथ ही फलेंगे फूलेंगे।
