बाड़ी । रायसेन जिला खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बरेली तहसील के सोजनी नर्मदा रेत घाट पर रेत के अबैध उत्खनन में लगी एक पोकलेन मशीन जब्त कर खनिज विभाग ने खुद अपनी पीठ थपथपाने का साहसिक कार्य किया जो ईनाम के हकदार बन गए।
खनिज विभाग टीम की सूचना लीक।
रायसेन मुख्यालय से जब खनिज विभाग की टीम फील्ड पर कार्यवाही करने निकलती हैं तो उसकी लोकेशन की पल पल की जानकारी रेत माफियाओं और खनिज माफियाओं को मिलती रहती हैं, लिहाजा घाट से डम्फर खाली भरे दौड़ लगा देते हैं और पोकलेन मशीनों को खाईओं में छुपा दिया जाता हैं जिससे खनिज टीम को खाली हाथ लौटने पर मजबूर होना पड़ता , बुधवार को भी खनिज विभाग की सूचना रेत माफियाओं को पहले ही मिल गई और मैदानी भाग में होने से अकेली पोकलेन मशीन ही पकड़ाई और डम्फर भाग गए।
