अहमदाबाद। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से शिकस्त दी है। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 227 रन से गंवाया था। इसके बाद वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की। इस तरह पहला मैच हारकर टीम इंडिया ने इतिहास में छठी बार टेस्ट सीरीज जीती है। इस मामले में इंग्लैंड टॉप पर है, जिसने 14 बार बाजी पलटी है। वहीं, भारतीय टीम ने पहला मैच हारकर लगातार दूसरी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीतने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली इंडिया अकेली टीम है। यह रिकॉर्ड 3 या उससे ज्यादा टेस्ट की द्विपक्षीय सीरीज का है। इंग्लैंड से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पहला टेस्ट हारने के बावजूद 2-1 से शिकस्त दी थी। एशिया के बाहर भारतीय टीम की इस तरह से यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। कोरोना के बीच भारतीय टीम ने अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली ही थी।
पिछले साल 17 दिसंबर को पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर चले गए थे। उनके बाद अजिंक्य रहाणे ने कमान संभाली और आखिरी 3 में से 2 टेस्ट जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी।
